हम तिरंगे की छांव में खड़े कांग्रेसी- खरगे

Umbrellas - Congressmen- standing -under -the -shade -of -the- tricolor - Congress -President- Mallikarjun- Kharge- Umbrellas -Belagavi-Karnataka-pm-modi-congress-chhattisgarh-delhi-india

नई दिल्ली, 27 फरवरी ।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर्नाटक में दिए गए ‘छतरी’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के ‘दोस्त’ ने किसके ‘छाते’ के नीचे देश में सब कुछ लूटा?

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के महा अधिवेशन के दौरान की गई खरगे की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कर्नाटक के बेलगावी में दिए गये बयान पर आई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कर्नाटक के बेलगावी में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मैं मल्लिकार्जुन खरगे जी का बहुत सम्मान करता हूं। अभी कांग्रेस का अधिवेशन चल रहा था, वो सबसे सीनियर नेता हैं। वहां धूप थी, लेकिन धूप में छतरी का सौभाग्य उनको नसीब नहीं हुआ, बल्कि छाता किसी और के लिए लगा था।

खरगे ने मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘नरेंद्र मोदी जी, आपके ‘अच्छे दोस्त’ ने किसकी छत्रछाया में देश का सब कुछ लूट लिया?’ उन्होंने ट्वीट में आगे कहा कि ‘हम तिरंगे की छांव में खड़े कांग्रेसी हैं, जिन्होंने ‘कंपनी राज’ को हराकर देश को आजाद कराया और देश को कभी भी ‘कंपनी राज’ नहीं बनने देंगे।’ अपने ट्वीट में मल्लिकार्जुन खरगे ने अदाणी मामले में संसदीय समिति से जांच कराने को लेकर भी सवाल किया। उन्होंने लिखा, ‘ये बताइये, अडानी पर JPC कब ?’