7 गारंटियां ही कांग्रेस के वचन- मुख्यमंत्री

guarantees-Congress's -promises- are- only- seven- guarantees - Chief -Minister -ashok-gehlot-Bamanwas -gangapur-city-rajasthan-india

गंगापुरसिटी, 09 नवम्बर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले 5 वर्षों में प्रदेश का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया है। महंगाई राहत कैम्प के जरिए 10 योजनाओं से हर परिवार व व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया है।
उन्होने कहा कि इन्हीं जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर पूरे देश में राजस्थान की चर्चा और सराहना हो रही है। इसी दिशा में आगे बढ़कर अब कांग्रेस 7 गारंटियां प्रदेशवासियों को दे रही है, जिससे महिलाओं, बच्चों, किसानों, पशुपालकों, सरकारी कार्मिकों को सामाजिक और आर्थिक सम्बल मिलेगा।

गहलोत गुरुवार को बामनवास के बाटौदा में ‘‘कांग्रेस गारंटी संवाद‘‘ और कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती इंदिरा मीणा के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने जनसभा में कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो वादे किए, उन्हें पूरा किया है। गंगापुर सिटी के विकास में भी कोई कमी नहीं रखी गई। क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी, बिजली सहित हर क्षेत्र में विस्तार कराया गया है। अब आपके विश्वास और जनभावना अनुरूप ही कांग्रेस ने फिर से इंदिरा मीणा को आपका प्रत्याशी बनाया है। इन्होंने विधानसभा में अपने क्षेत्र के विकास के लिए लगातार चर्चा कर विकास कराया। आप अपने बहुमूल्य मत से इन्हें आशीर्वाद प्रदान करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस कोई एक व्यक्ति नहीं है। यह 36 कौम की पार्टी है, जिन्हें साथ लेकर ही आगे बढ़ती है। उन्होंने कहा कि 5 वर्षों से चल रहा विकास का सिलसिला अब रूकेगा नहीं, बल्कि तेज गति से आगे बढ़ेगा। जनसमर्थन से ही फिर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी और योजनाओं का लाभ निरंतर मिलता रहेगा।