जयपुर, 14 जून,। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों की जयपुर नगर द्वितीय इकाई नेआज जयपुर आयुक्तालय के ज्योतिनगर थाने के कानिस्टेबल सुबेसिंह को तीन हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया गया ।
ब्यूरों के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की जयपुर नगर द्वितीय इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके विरूद्ध दर्ज परिवाद में उसका नाम निकालने और कोई कार्यवाही नहीं करने की एवज में सुबेसिंह कानिस्टेबल 3 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा ह ै।
एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डाॅ. रवि की देखरेख में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजपाल गोदारा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उप अधीक्षक पुलिस अभिषेक पारीक द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुये सुबेसिंह को परिवादी से 3 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुये गिरफ्तार किया गया है । मामला दर्ज कर जांच की जा रही है । आरोपी के घर पर तलाशी ली जा रही है ।