श्री गुरू नानक देव सिख कल्याण बोर्ड के गठन को मंजूरी

Constitution -of -Shri- Guru -Nanak- Dev -Sikh -Welfare- Board -approved

जयपुर, 14 अप्रेल। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को बैशाखी पर्व के अवसर पर श्री गुरू नानक देव सिख कल्याण बोर्ड के गठन को मंजूरी दी है।

बोर्ड सिख समुदाय के सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक उन्नयन हेतु विभिन्न कार्य संपादित करेगा। अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा बोर्ड के गठन के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। बोर्ड का उद्देश्य सिख समुदाय के विभिन्न वर्गों के लोगों के उत्थान के लिए योजनाएं प्रस्तावित करना और रोजगार को बढ़ावा देने के संबंध में सुझाव देना है।

—–