संविदाकर्मियों को उनकी काबिलयत के अनूरूप मानदेय नहीं:BJP

Contract- workers -are- not -given- honorarium- commensurate -with -their -ability-BJP-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 14 दिसम्बर। नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने आज कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार केन्द्र सरकार की योजनाओं के नाम बदलने का कार्य कर रही है।

कटारिया ने यहां पार्टी प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा अन्नपूर्णा योजना के माध्यम से जन-जन तक भोजन पहुंचाने की व्यवस्था की गई थी, जिसको कांग्रेस सरकार ने पहले बंद कर दिया और बाद में नाम बदलकर इंदिरा रसोई कर दिया।

उन्होने कहा कि राजस्थान का शिक्षित युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर है, कांग्रेस के घोषणापत्र में संविदाकर्मियों को स्थाई करने का वादा किया था, साथ ही संविदाकर्मियों को नियमित करने के लिए कानून बनाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन धरातल पर आज भी कई संविदाकर्मियों को उनकी काबिलयत के अनूरूप मानदेय नहीं दिया जा रहा है।