जयपुर, 22 नवम्बर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने राजस्थान के भरतपुर जिले में धर्मांतरण की घटना को लेकर कहा कांग्रेस सरकार के शासन में राजस्थान में धर्मांतरण की घटनाएं पहले होती रही हैं, लेकिन अभी यह लगता है कि बहुत सुनियोजित तरीके से हो रही हैं।
डॉ पूनिया ने कहा धरातल पर विग्रह पैदा करना, देवी देवताओं का अपमान करना, उनके प्रति अनुरक्ति पैदा करना, इस तरीके का उपक्रम मुझे लगता है कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर हुआ है।
यह तभी होता है जो इस तरीके के एलिमेंट हैं जो समाज के खिलाफ हैं, धर्म और आस्था के खिलाफ हैं, उनको यह अवसर तब मिलता है जब उन पर सख्ती नहीं होती है।
इसके प्रति मुझे लगता है कि राज्य सरकार ने कई वर्षों से ना कोई एक्शन लिया, ना कोई प्लान बनाया, यह चिंताजनक है कि इस तरीके की घटनाओं से समाज में निराशा पैदा होती है, मनोबल गिरता है और विग्रह भी पैदा होता है।