नयी दिल्ली, 5 अप्रैल । देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं।
जानकार सूत्रों के अनुसार संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों की संख्या भी बढ़ गई है। हर रोज मिलने वाले नए मरीजों के मामले में भारत पहले से ही दुनिया के टॉप.10 देशों की सूची में शामिल हो गया था। अब मौतों के मामलों में भी भारत टॉप.10 देशों में शामिल हो गया है।
आंकड़ों के अनुसारए पिछले 24 घंटे के अंदर देश में रिकॉर्ड 4,435 लोग संक्रमित पाए गए। ये पिछले 163 दिन के आंकड़ों में सबसे अधिक है। इसी के साथ देश में एक्टिव केस की संख्या 23 हजार 91 पहुंच गई है। एक्टिव केस का मतलब ऐसे मरीजए जिनका अभी इलाज चल रहा है।
इधर, जयपुर में भी लोग मास्क में नजर आने लगे है । निजी अस्पतालों के चिकित्सकों की हडताल कल समाप्त होने के बाद आज अस्पताल में खांसी, जुकाम बुखार के रोगी पहुंच रहे है । अस्पताल मेेें भी अधिकतर लोग मास्क में नजर आ रहे है ।