गोवा, 9 सितम्बर। बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की कथित हत्या के मामले में गोवा के कर्लीज नाइट क्लब को आज सुबह ढहाने का काम शुरू हुआ लेकिन बाद में उच्चतम न्यायालय द्वारा रोक लगा दिए जाने से काम रोक दिया गया ।
गोवा जिला प्रशासन प्रशासन ने नाइट क्लब के प्रबंधकों को क्लब भवन को ढहाने की सूचना दिए जाने पर प्रबंधकों ने सामान को बाहर निकालने का काम तेजी से किया । समय सीमा समाप्त होने के बाद प्रशासन के के अधिकारियों की देखरेख में कर्लीज नाइट क्लब को ढहाने का काम शुरू हुआ । ढहाने का काम चल रहा था इसीबीच उच्चतम न्यायालय में कर्लीज नाइट क्लब को ढहाने के विरोध में पेश एक याचिका पर सुनवाई हुई । न्यायालय ने आगामी शुक्रवार तक के लिए क्लब को ढहाने पर रोक लगा दी है ।
आपको पता ही होगा कि बीजेपी नेता सोनाली फोगाट इसी नाइट क्लब में संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया था । बाद में पुलिस ने दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए फोगाट के सचिव समेत पांच लोगों को गिरफतार था ।गोवा जिला प्रशासन ने कर्लीन नाइट क्लब को नियमों के विपरित बताते हुए इसे ढहाने का निर्णय लिया था ।