भू-धंसाव के कारण जोशीमठ क्षेत्र में 723 भवनों में दरारें

Cracks- in 723- buildings -in- Joshimath -area- due -to- landslide-joshimath-uttarakhand-india

जोशीमठ:उत्तराखण्ड:10 जनवरी । भू-धंसाव के कारण जोशीमठ नगर क्षेत्र में 723 भवनों में दरारें आयी है ।

जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, चमोली के अनुसार सुरक्षा के दृष्टिगत कुल 131 परिवारों को अस्थाई रूप से विस्थापित किया गया है। जोशीमठ नगर क्षेत्रान्तर्गत अस्थाई रूप से 1425 क्षमता के 344 राहत शिविर के साथ ही जोशीमठ क्षेत्र से बाहर पीपलकोटी में 2205 क्षमता के 491 कक्षों/हॉलों को चिन्हित किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार 53 प्रभावित परिवारों को पांच हजार रूपए प्रति परिवार की दर से घरेलू सामग्री हेतु धनराशि वितरित की गयी है तथा 10 तीक्ष्ण/पूर्ण क्षतिग्रस्त भवनों के प्रभावितों को प्रति भवन 1.30 लाख की दर से धनराशि वितरित की गई।

रिपोर्ट के अनुसार इसके साथ ही प्रभावित परिवारों को उनकी आवश्यकतानुसार खाधान्न किट एवं कंबल वितरित किये गये हैं, कुल 70 खाद्यान्न किट, 70 कम्बल एवं 570 ली. दूध प्रभावितों को वितरित किया गया है तथा 80 प्रभावित व्यक्तियों का स्वास्थ्य जांच की गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ आपदा के दृष्टिगत अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जोशीमठ प्रभावित लोगों के साथ है और उन्हें राहत पहुंचाने के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है।मुख्यमंत्री राहत कोष की धनराशि का उपयोग जोशीमठ के आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए किया जाएगा ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को सायं मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस के विभिन्न नेताओं द्वारा भेंट की गई। उन्होंने मुख्यमंत्री को जोशीमठ में हुए भू-धंसाव से उत्पन्न स्थिति के बाद राहत एवं बचाव कार्यों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।