जयपुर, 28 अक्टूबर। विख्यात गांधीवादी डॉ. सुब्बाराव की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित राष्ट्रीय एकता व सद्भावना शिविर के तीसरे दिन शुक्रवार को देश भर से 500 से अधिक युवाओं ने दुर्गापुरा स्थित गौशाला में महात्मा गांधी एकता बगीचा बनाकर उसमें पौधरोपण किया और श्रमदान कर गौशाला की सफाई की।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से जयपुर में आयोजित इस शिविर में, शिविरार्थियों ने पूरे दिन भाईजी के गीतों को गाते और और उनके नारों को दोहराते हुए पूरे जोश-ओ- खरोश के साथ विभिन्न वक्ताओं से देशभक्ति और एकता, अखंडता तथा आपसी भाईचारे के सूत्रों को जाना-समझा।
शिविर के मीडिया प्रभारी रामदयाल सैन ने बताया कि, शुक्रवार को सबसे पहले सुबह हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्व विद्यालय के पूर्व कुलपति सनी सेबेस्टियन ने ध्वजारोहण किया। फिर प्रथम सत्र में शिक्षाविद डॉ राघव प्रकाश ने युवाओं से संवाद स्थापित कर भाईजी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। दूसरे सत्र में भाषा की कक्षा में युवा अलग अलग राज्यों की भाषा सीखते हुए राष्ट्रीय एकता के बंधन में बंधते नजर आए।
इस अवसर पर प्रसिद्ध गांधीवादी राजगोपाल पी वी , गोशाला अध्यक्ष पवन जैन, पदमश्री इंदिरा उड़ियाना, प्रो. बीएम शर्मा, सत्यप्रकाश भाई, उज्जैन से सुधीप भाई गोयल, राष्ट्रीय युवा योजना अध्यक्ष रजनी, सचिव रणसिंह परमार, हनुमान सहाय शर्मा, ट्रस्टी सुकुमारन, नरेंद्र भाई मधु भाई, विनय भाई, विशंभर नायला सहित लोग उपस्थित रहें।