क्रिकेट:भारतीय महिलाओं ने रचा इतिहास

Under-19 -T20 World- Cup -Cricket- Indian -women -created -history-delhi-india -Team -India- beat- England- by -seven -wickets

नई दिल्ली, 29 जनवरी ।भारत ने महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप जीत लिया है। फाइनल मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही भारतीय महिलाओं का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा हो गया।

भारत की महिला टीम ने पहली बार कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 68 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने यह आसान लक्ष्य 14 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारत ने पहला महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप अपने नाम किया।

मैच में पहले भारतीय गेंदबाजों ने कमाल किया और इंग्लैंड को 68 रन पर समेट दिया। तितास साधु, अर्चना देवी और पार्श्वी ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, बल्ले के साथ सौम्या तिवारी और गोंगडी त्रिशा ने कमाल किया। दोनों ने 24-24 रन बनाए।