क्रिकेटर ऋषभ पंत ICU से बाहर

Cricketer- Rishabh -Pant -out- of- ICU-deradun-utarakhand-india

देहरादून, 2 जनवरी ।भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत 48 घंटे बाद मैक्स अस्पताल के आईसीयू से बाहर आ गए हैं।

ऋषभ पंत को अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया है। पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम चौबीसों घंटे उनकी सेहत पर नजर रखे हुए है।गौरतलब है कि विगत दिनों ऋषभ पंत एक सडक हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद मैक्स अस्पताल में उपचार चल रहा है ।

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मैक्स अस्पताल में भर्ती भारतीय क्रिकेटर  ऋषभ पंत का हाल चाल जाना। उन्होंने डॉक्टरों से ऋषभ के स्वास्थ्य सुधार के बारे में पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने ऋषभ पंत की माताजी एवं उनकी बहन से मैक्स अस्पताल में लगभग एक घण्टे तक मुलाकात की। उन्होंने कहा कि ऋषभ के ईलाज के लिए राज्य सरकार की ओर से पूरी मदद की जायेगी।