क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर ने शादी रचाई

Cricketer -Shardul -Thakur- Mithali- Parulkar- married-mumbai-india-mind-plus-news

मुम्बई , 27 फरवरी । भारत के स्टार क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर ने मिताली पारुलकर से विवाह रचा लिया है।

मुंबई में दोनों ने शादी की। इस समारोह में दीपक चाहर की बहन मालती चाहर समेत कई खास लोग शामिल हुए। माया नगरी मुंबई में हुए विवाह समारोह में रणजी ट्रॉफी टीम के कोच अभिषेक नायर सहित अनेक ​खिलाडी विवाह के गवाह बने ।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, उनकी पत्नी रितिका, धनश्री और श्रेयस अय्यर भी इस मौके पर मौजूद रहे ।