ओलावृष्टि एवं पाले से हुए फसल खराबे के लिए किसानों को हरसंभव सहयोग – मुख्यमंत्री

crop -damage- due- to- hailstorm -and -frost- All- possible- cooperation- to- the- farmers - Chief- Minister-ashok-gehlot-jaipur-rajasthan-india

Jaipur जयपुर, 30 जनवरी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा राज्य में ओलावृष्टि एवं शीतलहर (पाले) से फसलों को हुए नुकसान का शीघ्र आंकलन करवाने के निर्देश दिए।

गहलोत ने कहा कि गिरदावरी का कार्य राजस्व विभाग द्वारा त्वरित गति से किया जा रहा है तथा राज्य सरकार इस आपदा में किसानों का हरसंभव सहयोग करेगी।