जयपुर में होगा साइक्लोथॉन-2022

Cyclothon-2022 -to -be -held- in- Jaipur-mind-plus-news

जयपुर, 24 अगस्त । नेशनल स्पोर्ट्स डे पर 28 अगस्त को जयपुर में फिट इंडिया अभियान के तहत विशाल साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में आयोजित की जा रही साइक्लोथॉन-2022” में डेढ़ लाख से भी ज्यादा साइक्लिस्ट हिस्सा लेंगे। साइकिल रैली के संयोजक अंकित नाटाणी ने बताया कि साइक्लोथॉन-2022 के पोस्टर का विमोचन मंच के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष केदार गुप्तानिवर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टड़प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. काजल वर्मामंच की जयपुर केपिटल इकाई के अध्यक्ष श्रीगोविंद शर्मामूमल इकाई की अध्यक्ष अंजू गुप्ता व आयरन लेडी व इंटरनेशनल साइक्लिस्ट रेणू सिंह ने किया।

कार्यक्रम के सह संयोजक अनुप कुमार गुप्ता ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच की देशभर में 500 से ज्यादा इकाईयों द्धारा इस दिन साइक्लोथॉन-2022 के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत राजस्थान में जयपुर सहित कुल 22 इकाइयां यह आयोजन कर रही हैं। 

28 अगस्त रविवार को जयपुर की दोनो शाखाओं द्वारा आयोजित साइकल रैली प्रात: 6 बजे जवाहर सर्किलपत्रिका गेट से साइकिल रैली रवाना होकर अल्बर्ट हॉल तथा पुन: जवाहर सर्किल पर इसका समापन समारोह होगा। रैली में 500 से अधिक युवाओं के साथ-साथ महिलाएं भी हिस्सा लेंगी।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पिंकसिटी रनर्सओजस व टाइगर राइडर ग्रुप के साइक्लिस्ट भी शामिल होंगे। साथ ही आंच हॉस्पीटलआरके विजन,तिरुपति जूअलर्ज़इम्पीरीयल गार्डनएसजीएम आउट्डोर्ज़ व मारूति डेकोर इसके स्पॉसर होंगे। उन्होंने बताया कि रैली के प्रत्येक प्रतिभागी को टी-शर्टकैप  मैडल से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए https://forms.gle/5g2QTmsqPZTEAZMn6  पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।