श्री गलता जी में धूमधाम से मनाया जाएगा डाला छठ महोत्सव।

Dala- Chhath- festival- will -be- celebrated- with -pomp -in- Shri- Galta ji.-jaipur-rajasthan-india

Jaipur जयपुर, 26 अक्टूबर । उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ श्री गलता जी में गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में भगवान भास्कर की आराधना का चार दिवसीय महापर्व डाला छठ 28 अक्टूबर को शुरू होगा।

पहले दिन नहाय-खाय को व्रत करने वालों के भोजन में अरवा चावल, चने की दाल और लौकी की सब्जी की प्रधानता रहेगी। दूसरे दिन 29 अक्टूबर को व्रत रखने वाले महिलाएं और पुरुष दिन भर उपवास करने के बाद शाम को घर में ही भगवान सूर्य को गुड़ की खीर, गेहूं की रोटी और केला का नैवेद्य अर्पित करेंगे। भगवान सूर्य को चढ़ाए गए नैवेद्य को प्रसाद रूप में ग्रहण करने के साथ ही उनका करीब छत्तीस घंटे का निर्जल उपवास शुरू हो जाएगा।

30 अक्टूबर को व्रत करने वाले लोग अपने परिवार जनों के साथ गलता जी पहुंचेंगे और गलता कुंड में खड़े होकर अस्ताचल गामी सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित करेंगे। इस अवसर पर गलता पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य महाराज गंगा आरती भी करेंगे। अगले दिन 31 अक्टूबर की सुबह उगते हुए सूर्य को दूसरा अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही व्रत का पारायण होगा।

गलतापीठ के युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि 30 और 31 अक्टूबर को डाला छठ करने वाले लोगोंके लिए गलता जी में यथासंभव सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध करायी जाएंगी।

डाला छठ बिहार-झारखंड समेत पूर्वांचल के क्षेत्रों में मनाया जाने वाला प्रमुख पर्व है। इन क्षेत्रों के लोग देश या विदेश में जहां भी रहते हैं, पूर्ण श्रद्धाभाव से यह पर्व मनाते हैं।मुख्य आयोजन श्री गलता पीठ में होने के कारण हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन श्री गलता जी में एकत्रित होंगे।

श्री गलता पीठ द्वारा साफ–सफाई व सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त पुलिस, जिला प्रशासन एवं स्वयं सेवकों द्वारा भी व्यवस्थाओं में पूर्ण सहयोग रहेगा