दमन प्रतिरोध आंदोलन,राजस्थान का सम्मेलन आज

dalit-Daman -Resistance- Movement- Conference- of- Rajasthan- today-jaipur-india

जयपुर,3 सितम्बर ,दमन प्रतिरोध आंदोलन,राजस्थान (दलित-आदिवासी-अल्पसंख्यक-महिला) का राज्यस्तरीय सम्मेलन आज रविवार को जयपुर में भट्टारक जी की नसियां में होगा ।

सवाई सिंह के अनुसार सम्मेलन में साम्प्रदायिकता,जातीय-उत्पीड़न हिंसा , भेदभाव और महिलाओं/बच्चियों पर हो रही बर्बर यौन हिंसा के खिलाफ़ संघर्ष का राज्यव्यापी कार्यक्रम बनाया जायेगा।सम्मेलन को‘‘नर्बदा बचाओं आंदोलन’’ की नेत्री मेधा पाटेकर, एन.एफ.आई.डब्ल्यू की राष्ट्रीय महासचिव एनी राजा और अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व केरल के पूर्व विधायक पी.कृष्णा प्रसाद सम्बोधित करेंगे ।

राज्यभर से छात्र-युवा, महिला, अल्पसंख्यक, दलित और आदिवासी जन संगठनों, समाजिक संगठनों के नेतृत्वकारी साथी सम्मेलन में शिरकत करेंगे और प्रदेश व देश में चल रहे विषैले साम्प्रदायिक राजनीतिक,सामाजिक माहौल का मुकाबला कैसे किया जाये इस पर चर्चा करेंगे।