चित्रांगना लेडीज क्लब की डांडिया नाइट

अजमेर,25 अक्टूबर।    चित्रांगना लेडीज क्लब ने धूमधाम से डांडिया नाइट का आयोजन किया।

 कायस्थ भवन अजमेर में आयोजित डांडिया नाइट मेें महिलाओं ने अंबे माता की आरती और स्तुतियां गाई। उसके पश्चात डांडिया के लिए एक साथ 40 महिलाओं ने दो घेरों में डांडिया किया । उसके पश्चात फ्री हैंड डांडिया के राउंड शुरू हुए । सभी महिलाएं डांडिया के गीतों पर झूम झूम के नाच रही थी।  कुछ महिलाओं ने गरबा नृत्य भी किया। उसके पश्चात माता रानी को भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया।

 चित्रांगना लेडिज क्लब की सचिव रेनू माथुर ने बताया कि हम प्रतिवर्ष इसी प्रकार नवमी के दिन डांडिया नाइट का आयोजन करते हैं और माता रानी के आगे डांडिया और गरबा के द्वारा अपनी भक्ति को प्रदर्शित करते हैं।