जयपुर, 29 अप्रैल । मालवीय नगर जयपुर के सत्कार शॉपिंग सेंटर के सामने स्थित पार्क में महंगाई राहत शिविर में एक हजार से अधिक लोगों ने पंजीकरण करवाये ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवम् राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के रिसर्च विभाग के प्रदेशाध्यक्ष प्रोफेसर वेद प्रकाश शर्मा ने स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शिविर में आये लाभार्थियों की सहायता की। उन्होंने बताया कि इस योजना से मुख्यमंत्री एवम् सरकार के प्रति लोगो मे बहुत अधिक सद्भावना उत्पन्न हुई है।
आयोजन में मालवीय नगर वार्ड नंबर 127 की कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी डॉ. कविता शर्मा (छबलानी),रिसर्च विभाग के जयपुर जिला अध्यक्ष राजेश काजला, डॉ.वल्लभ शर्मा, डॉ. लोकेश गौड, वासदेव वासवानी,सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने भाग लिया।