मौत समय,ठिकाना नहीं देखती ।

Death -does -not -see -time -and -place-barmer-rajasthan-surat-gujarat-india

बाडमेर, 6 नवम्बर । बालोतरा में आज एक क्लीनिक पर दांत दिखाने गए सूरत के एक व्यवसायी की समाचार पत्र पढते समय उस समय मौत हो गईं जब वे रिसेप्शन पर चिकित्सक के बुलावे का इंतजार कर रहे थे ।

पचपदरा निवासी 61 साल के दिलीप कुमार मदाणी गारमेंट व्यवसायी है। वे पिछले दिनों ही सूरत से बाडमेर आये थे । दांत में दर्द होने पर चिकित्सक को दिखाने के लिए क्लिनिक गए थे । व्यवसायी के अचानक गिरने से मौके पर मौजूद लोग अस्पताल ले कर गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया ।