दो हजार रुपये के नोट को चलन से वापस लेने का फैसला

rbi-Decision -to -withdraw -two -thousand -rupee- note- from -circulation-delhi-india

नई दिल्ली, 19 मई । भारतीय रिजर्व बैंक RBI ने दो हजार रुपये के नोट को सर्कुलेशन यानी चलन से वापस लेने का फैसला किया गया है।

RBI  ने दो हजार रूपए के नोट को बैंकों में जाकर बदलवाने की एक मियाद दी गई है। हालाकि बैंक ने दो हजार रूपए के नोट को गैर-कानूनी करार नहीं दिया गया है ।दो हजार रुपये के नोट अब बाजार से हटते जाएंगे। जो नोट बैंकों के पास जमा हो जाएंगे, वे दोबारा जारी नहीं होंगे। इस तरह वे चलन में दोबारा नहीं आएंगे और पूरी तरह हट जाएंगे।

अगर आपको दो हजार रुपये के नोट बदलवाना है तो अपने BANK बैंक खाते में इन नोटों को जमा करा सकते हैं। या फिर इन्हें दूसरे नोटों से बदलवा सकते हैं। मंगलवार 23 मई 2023 से बैंक जाकर नोट बदलवा सकते हैं। 30 सितंबर 2023 तक यह प्रक्रिया चलेगी।
नोट कहां बदले जाएंगे? नोट बदलवाने का काम किसी भी बैंक में जाकर कर सकते हैं।