मुख्यमंत्री अशो​क गहलोत से मिला कायस्थ समाज का प्रतिनिधिमंडल

Delegation -of -Kayastha- Samaj -met- Chief- Minister- Ashok- Gehlot-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 17 अप्रैल । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आज उनके राजकीय आवास पर कायस्थ समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेट कर कायस्थ कल्याण बोर्ड के गठन की मांग की ।

कायस्थ समाज के देवेंद्र सक्सेना मधुकर, एम बी माथुर समेत तीस से अधिक प्रतिनधियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कायस्थ कल्याण बोर्ड गठन करने के लिए 38 चित्रांश संगठनों के इस सम्बध में लिखे पत्र मुख्यमंत्री को सौपे ।

कायस्थ समाज प्रतिनिधि मंडल में  जितेंद्र नाग, अरविंद कुमार,सूर्यकांत कुलश्रेष्ठ, प्रवीण सक्सेना, राकेश कुलश्रेष्ठ, नंद बिहारी, नितेन्द्र माथुर, छैल बिहारी माथुर, भगवान बिहारी माथुर, आदित्य राज, अजय श्रीवास्तव, आनंद कुमार, प्रदीप कुमार, दिनेश माथुर, आर. पी. माथुर, प्रदीप माथुर, मेहुल माथुर पत्रकार, संजीव माथुर, वीरेश दत्त, समेत अन्य प्रतिनधि शामिल रहे ।