जयपुर, 10 जून। मुुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने शनिवार को मुलाकात कर जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय, रानपुर कोटा की स्थापना के लिए उनका अभिनन्दन किया।
आदिवासी समाज ने महंगाई राहत कैम्पों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे समाज के लोगों ने विश्वविद्यालय की सौगात के लिए पारम्परिक लोकगीतों पर नाच-गाकर अपनी खुशी और उत्साह जाहिर किया।
गहलोत ने प्रतिनिधिमण्डल को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय का आदिवासी समाज सहित सर्वसमाज को बहुत फायदा मिलेगा। बच्चे शिक्षित होंगे तो पूरे समाज की उन्नति होगी। उन्होंने उम्मीद जताई की यह विश्वविद्यालय देश-दुनिया में अपना नाम और पहचान बनाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने विश्वविद्यालय के लिए रियायती दर पर जमीन उपलब्ध कराई और हर संभव सहयोग प्रदान किया। विधायकों को अपने कोष से विश्वविद्यालय के लिए 10 लाख रूपए की राशि देने का प्रावधान किया गया। उन्होंने स्वयं भी विधायक कोष से 10 लाख रूपए की राशि विश्वविद्यालय के लिए दी है। विश्वविद्यालय निर्माण में समाज के सहयोग पर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की।