नई दिल्ली, 12 अक्टूबर । अरविन्द केजरीवाल सरकार ने दिवाली से पहले अकुशल, अर्द्धकुशल और कुशल श्रमिकों को तोहफा देते हुए उनका महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी किया है।
सरकार ने सभी श्रमिकों और कर्मचारियों को बढ़ी हुई दर के साथ भुगतान सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है। नई दरें एक अक्तूबर से लागू होंगी।
दिल्ली सरकार ने दिवाली से पहले अकुशल, अर्ध कुशल और कुशल श्रमिकों को तोहफा देते हुए उनका महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। दिल्ली में मजदूरों को मिलने वाला न्यूनतम वेतन देश के अन्य किसी भी राज्य की तुलना में सबसे अधिक है। महंगाई की मार झेल रहे श्रमिक वर्ग को न्यूनतम मजदूरी बढ़ने से राहत मिलेगी।