नई दिल्ली,13 अक्तूबर ।दिल्ली पुलिस के अनुसार आम आदमी पार्टी (आप) के गुजरात प्रभारी गोपाल इटालिया को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गोपाल इटालिया की वायरल वीडियो पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया था। इसके बाद गोपाल इटालिया को बृहस्पतिवार को पूछताछ के लिए जसौला स्थित राष्ट्रीय महिला आयोग के कार्यालय बुलाया था।जहां उनके समर्थकों ने हंगामा किया । आयोग के एक अधिकारी की शिकायत पर इटालिया को पूछताछ के लिए बुलाया था पूछताछ के बाद छोड दिया गया ।