पुजारी के हमलावरों को सख्त सजा देने की मांग

Demand -for- strict- punishment -for- the -attackers- of- the- priest-bjp-MP-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 21 नवम्बर । भाजपा प्रवक्ता सांसद कर्नल राज्यवर्धन ने राजसमंद में पुजारी परिवार पर पेट्रोल बम फैंक कर आग लगाने की घटना पर कहा कि अगर समय रहते पुलिस कार्यवाही करती तो इस घटना को रोका जा सकता था।

कर्नल राज्यवर्धन सिंह ने आज कहा कि पुजारी अपनी सुरक्षा को लेकर पुलिस के पास गया था लेकिन पुलिस ने इस पर कार्यवाही नहीं की।उन्होने कहा कि पूर्व में भी इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी है, लेकिन कठोर कार्यवाही नही किए जाने के कारण अपराधियों के हौंसले बुलंद है। उन्होंने पुजारी के हमलावरों को सख्त सजा देने की मांग की।