टोंक, 29 अप्रेल । किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद की मात्रा 25 से बढ़ाकर 40 क्विंटल तक करने की मांग की है ।
जाट ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के प्रयास से चना की खरीद की मात्रा 25 से बढ़ाकर 40 क्विंटल की गई है ऐसे में सरसों उत्पादकों को राहत देने के लिए सरसों की मात्रा 40 क्विंटल तक कर राहत देने की मांग की है ।
जाट ने प्रेषित ज्ञापन में कहा कि सरसों उत्पादन में राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर है, जो संपूर्ण देश की आधी उपज तैयार करता है । सरसों की खरीद की मात्रा एक दिन में एक किसान से अभी 25 क्विंटल ही रखी हुई है जो किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की प्राप्ति से वंचित कर रही है ।
उन्होने कहा कि इस वर्ष में तो किसानों को सरसों के दाम पिछले वर्षो की अपेक्षा 3000 रुपये प्रति क्विंटल एवं घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य 5450 रुपये से भी 1000 रुपये प्रति क्विंटल कम दाम प्राप्त हो रहे हैं ।