CM से अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को 21% बढ़ाकर 27 % करने की मांग।

Demand -from -the- Chief- Minister -to -increase -the -reservation -of- Other -Backward -Classes- from -21% -to- 27%.-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 10 अक्टूबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के चेयरमैन कैप्टन अजय सिंह यादव , नेशनल कोर्डिनेटर एवं अन्य पिछड़ा वर्ग सर्व समाज संगठन के अध्यक्ष राजेन्द्र सेन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को 21% बढ़ाकर 27 % करने की मांग कि है ।

सेन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आज लिखे पत्र में यह मांग करते हुए कहा कि केन्द्र में अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण 27% लागू है और राजस्थान प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या लगभग 55 से 60% है इसलिये अन्य पिछड़ा वर्ग को जनसंख्या के आधार पर ओबीसी आरक्षण को 27% लागू किये जाने से अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओं , बेरोजगारों रोजगार मिल सकेगा ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में ए सी , एस टी, ओबीसी, एम बी सी , ई डब्लू एस को क्रमश: 16%, 12%, 21%, 5%, 10% कुल 6 4 % आरक्षण दिया जा रहा है ।

उन्होंने बताया कि पूर्व में प्रदेश में माननीय न्यायालय के द्वारा आरक्षण लागू करने की अधिकतम सीमा 50% थी ।वर्तमान में जब प्रदेश में एस सी, एस टी, ओबीसी, एम बी सी, ई डब्लू एस, को कुल 64% आरक्षण दिया जा रहा है तो ओबीसी वर्ग को केन्द्र के बराबर 27 % आरक्षण क्यों नही दिया जा रहा है ।