जयपुर, 18 जुलाई ।किसान महापंचायत के महासचिव और राजस्थान प्रदेश Congressकांग्रेस ओबीसी विभाग के संयोजक राजेन्द्र सेन ने PM Modi प्रधानमंत्री से किसानों के लिए बीज एवं खाद्य पदार्थो को GST से मुक्त की मांग की है ।
सेेन ने कहा किदेश के अन्नदाता किसान ,गरीब जनता , मजदूर, बेरोजगार , युवाओं को जीवनकरने के लिये अनाज,आटा, दाल,चावल, बीज, गैस सिलेंडर , गुड़, दही, छाछ, दैनिक जरूरत में शामिल खाद्य पदार्थो पर 18 जुलाई से लागू 5% G S T को समाप्त कर राहत प्रदान करने की कृपा करें ताकि किसान, गरीब जनता, मजदूर , बेरोजगार, युवा वर्ग अपना और अपने परिवारजन का जीवनयापन कर सके ।
सेन ने बताया कि 2017 में GST लागू होने के बाद ज्यादातर खाद्य पदार्थ जो कि दैनिक जरूरतों में शामिल है इन्हें GST से अलग रखा गया था ।ऐसे में दैनिक जरूरतों में शामिल खाद्य पदार्थो को GST से मुक्त कर देश की जनता को राहत प्रदान करने की कृपा करें ताकि देश का आमजन दो वक्त की रोटी आसानी से ख़ाकर जीवनयापन कर सके वरना उसके लिये दो वक्त की रोटी नसीब होना मुश्किल हो जाएगा ।