जयपुर, 28 मार्च । राजस्थान में कायस्थ कल्याण बोर्ड गठित करने की मांग की जा रही है । चित्रांश संगठनों ने अपने अपने स्तर पर जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर प्रदेश में अति शीध कायस्थ कल्याण बोर्ड गठन करने की मांग की है ।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय सचिव जयेश नारायण भानु ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कायस्थ कल्याण बोर्ड गठित करने की मांग की है ।
कायस्थ वेलफेयर फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल ने खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ,श्रीमती अर्चना शर्मा, विधायक, मालवीय नगर विधान सभा क्षेत्र, जयपुर, सांगानेर से कांग्रेस उम्मीदवार रहे पुष्पेंद्र भारद्वाज से चिंत्राश प्रतिनिधियों ने भेट कर कायस्थ कल्याण बोर्ड गठित करने के लिए ज्ञापन सौपे ।
जयपुर के अलावा अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, धोलपुर, बीकानेर, बांसवाडा, चित्तौड़गढ़, कोटा, सीकर, अलवर समेत अन्य जिलों में सक्रिय चित्रांश संगठनों ने भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर कायस्थ समाज़ के उत्थान के लिए कायस्थ कल्याण बोर्ड के गठन की मांग की है ।
फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष एम. बी. माथुर ने बताया कि कायस्थ समाज़ एक ऐसा समाज़ है जो सवर्ण होने के कारण आर्थिक, शिक्षा, सामाजिक, सांस्कृतिक और व्यवसाय आदि क्षेत्रों में सरकार की बनाई हुई नीतियों का लाभ नहीं ले पा रहा है और लगातार पिछड़ता जा रहा है जिसके लिए सरकार से कायस्थ कल्याण बोर्ड के गठन के लिए मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया है ।
फाउंडेशन के सचिव जितेंद्र नाग के अनुसार ज्ञापन देने के लिए अरविंद कुमार, अनिल माथुर, राजेश माथुर, नन्द बिहारी माथुर, नितेन्द्र माथुर, राकेश दत्त, मनीष माथुर, डा. अनिल सक्सेना, सूर्यकांत कुलश्रेष्ठ, डा. विजय सक्सेना, नवीन सक्सेना, सुरेंद्र सक्सेना, राधा मोहन माथुर, शरद माथुर, प्रदीप माथुर, मेहुल माथुर (पत्रकार), अंकित माथुर, जयेश श्रीवास्तव सहित कायस्थ समाज़ के कई गणमान्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे ।
ज्ञापन पर प्रताप सिंह खाचरियावास, श्रीमती अर्चना शर्मा, पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने मुख्यमंत्री को कायस्थ कल्याण बोर्ड के गठन करने हेतु अभिशंषा पत्र भेजने का आश्वासन दिया है ।