नवलपुरा:जयपुर:, 19 नवम्बर । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा के ग्राम पंचायत नवलपुरा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी योजनांतर्गत खेल मैदान विकास विकास के लिए 45 लाख रूपये स्वीकृत हुए है। इस कार्य के लिए ग्रामीण जनता एवं क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने सांसद का आभार व्यक्त किया है।
अपने लोकसभा क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए लगातार प्रयासरत कर्नल राज्यवर्धन ने युवाओं के 1हध्बेहतर स्वास्थ्य और खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए लोकसभा क्षेत्र में 17 मिनी स्टेडियम, 20 जिम्नेजियम और तीन मल्टीपरपज हॉल स्थानीय अपेक्षाओं के अनुरूप तैयार करवाए हैं।
मिनी स्टेडियमों में रेसिंग ट्रेक, फुटबॉल मैदान, क्रिकेट पिच, वॉलीबाल कोर्ट, खो-खो कोर्ट, कबड्डी कोर्ट, ज़िक जै़क ट्रेक जैसी विभिन्न सुविधाएं हैं साथ ही रात्रि के समय खेलने के लिए हाई मास्ट लाईट की भी व्यवस्था करवाई गई हैं।
खिलाड़ियों एवं दर्शकों के बैठने के लिए स्टैण्ड्स बनाए गये हैं, साथ ही खिलाड़ियों के लिए चैंजिंग रूम, शौचालय, स्टेज आदि सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई है। युवा अपने स्वास्थ्य को बेहतर कर एक सुदृढ़ भारत का आधार बन सकें इसके लिए सभी जिम्नेजियम में उन्नत तकनीक के विभिन्न उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहें हैं। इसी प्रकार सभी मल्टीपरपज हॉल में कुश्ती, टैबिल टैनिस सहित विभिन्न इंडौर खेलों की सुविधा उपलब्ध करवाई गई हैं।
इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन ने कहा भाजपा की मोदी सरकार में युवाओं कोें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर मिल रहें है। मोदी सरकार ने युवाओं को पढ़ाई के साथ ही खेलों में भी आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए है। प्रधानमंत्री मोदी ने खेलों इंडिया की शुरूआत कर युवाओं को ऐसा माहौल प्रदान किया जिसमें ऐशियन गैम्स और राष्ट्रमंडल खेलों के बराबर सुविधाएं दी गई।
खिलाडियों को फोर स्टार होटल और हवाई यात्रा जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती है। खेलो इंडिया के तहत प्रत्येक वर्ष एक हजार खिलाड़ी चुने जाते है, जिन्हे अगले आठ वर्षों तक प्रतिवर्ष पांच लाख रूपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है जिससे वे अपनी तैयारी कर सकें। इसके अलावा मोदी सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग को मिल रहा है। मोदी जी नीतियों के कारण ही आज विश्व में भारत का मान बढ़ा है।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा जहां एक ओर मोदी सरकार युवाओं के हित में काम कर रही है वहीं प्रदेश की गहलोत सरकार की नीतियों से युवाओं के भविष्य पर कुठाराघात हो रहा है। गहलोत सरकार ने ग्रामीण ओलंपिक पर करोड़ो रूपये खर्च किए किन्तु खेल मैदान नहीं बनवाए। हमने जयपुर ग्रामीण में खेल विकास सुविधाओं के लिए 26 करोड़ रूपये खर्च किए, खेल भी करवाए और खेल मैदान भी तैयार करवाए, खिलाडियों के लिए सुविधाएं भी जुटाई जिससे लगातार जयपुर ग्रामीण में कई खेल प्रतिभाएं निकलकर आ रही है।