एडवोकेट देवेन्द्र मोहन माथुर जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष नियुक्त

Devendra- Mohan -Mathur- appointed -Chairman -of- District- Consumer- Commission -Jaipur -rajasthan-india

जयपुर, 16 मार्च । राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी कर जयपुर के तीन जिला उपभोक्ता आयोग सहित बारह आयोगों में अध्यक्षों की नियुक्ति की है ।

वरिष्ठ अधिवक्ता और उपभोक्ता संरक्षण को राजस्थान में पहचान दिलाने वाले एडवोकेट देवेन्द्र मोहन माथुर को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग जयपुर तृतीय का पूर्णकालिक अध्यक्ष नियुक्त किया है। उक्त नियुक्ति 4 वर्ष या 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने कि तिथि तक की अवधि के लिए है।राज्य सरकार ने ग्यारह अन्य आयोगों में अध्यक्षों की नियुक्ति की है ।