रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी

indian-railway-Dhehar- ka- Balaji -Jaipur-Tirupati-Dhehar ka -Balaji -Jaipur- weekly -superfast -special -train -service -extended -by 05- trips-jaipur-rajasthan-india

जयपुर 17 नवम्बर ।रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ढेहर का बालाजी (जयपुर)-तिरूपति-ढेहर का बालाजी (जयपुर) सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 05 फेरों का विस्तार किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09715/09716, ढेहर का बालाजी (जयपुर)-तिरूपति-ढेहर का बालाजी (जयपुर) सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में ढेहर का बालाजी से दिनांक 31.12.22 तक (05 ट्रिप) एवं तिरूपति से दिनांक 03.01.23 तक (05 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।