जयपुर, 25 जनवरी ।प्रसिद्द सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं रेमन मैग्सेसे पुरष्कार से सम्मानित अरुणा रॉय ने कहा कि केंद्र या राज्य सरकारें कितनी ही अच्छी योजनायें और कार्यक्रम बना लें यदि जवाबदेही की व्यवस्था नहीं होगी तो उन्हें लागू नहीं किया जा सकता है।
अरूणा रॉय , सूचना एवं रोज़गार अधिकार अभियान राजस्थान की ओर से शहीद स्मारक, पुलिस आयुक्त कार्यालय के सामने जयपुर में जवाब दो धरने को ऑनलाइन माध्यम से संबोधित कर रही थी । उन्होने कहा कि योजनाओं और कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए राज्य में तुरंत सशक्त जवाबदेही पास कर लागू किया जाये । धरने में राज्य के सभी 33 जिलों से विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े और आम जनों ने हिस्सा लिया ।
पीयूसीएल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कविता श्रीवास्तव ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री जवाबदेही कानून के लिए विधानसभा में दो बार घोषणा कर चुके हैं लेकिन अभी तक कानून सदन में नहीं लाये हैं । यदि विधानसभा में की गई घोषणाएं ही पूरी नहीं होंगी तो जन प्रतिनिधियों से जनता का विश्वास ही उठ जायेगा, इसलिए जवाबदेही कानून सहित जो घोषणाएं मुख्यमंत्री ने विधानसभा में की हैं उन्हें विधानसभा के इसी सत्र में पूरा किया जाये.
जवाबदेही कानून के लिए लम्बे समय से संघर्षरत सामाजिक कार्यकर्त्ता निखिल डे ने धरने में अपनी बात रखते हुए कहा कि प्रभावी जवाबदेही कानून पास करो, कल नहीं आज करो। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता को इंतजार करते हुए बहुत समय हो गया अब और इंतजार नहीं किया जा सकता है इसलिए आज ही जवाबदेही कानून पास किया जाये।