रश्मि और हेमा में सीधा मुकाबला, सबकी नजर बीजेपी पार्षदों पर

fight-Direct- fight- between- Rashmi -bjp-and -Hema-congress- all- eyes -on -BJP- councilors-jaipur-rajasthan-india

जयपुर,5 नवम्बर। जयपुर के नगर निगम ग्रेटर में मेयर पद के लिए 10 नवम्बर को होने वाले चुनाव में बीजेपी की रश्मि सैनी और कांग्रेस की हेमा सिंघानिया में सीधा मुकाबला होगा ।दो नांमाकन पत्र आज खारिज होने के कारण यह स्थिति बनी ।

कांग्रेस और बीजेपी उम्मीदवार में सीधा मुकाबला होने के कारण दोनों पार्टियों ने अपने अपने पार्षदों को एक स्थान पर एकत्रित कर रखा है जिससे कोई दूसरा दल घुसपैठ नहीं कर सके । आज की भाषा में इसे बाडाबंदी कहते है ।

कांग्रेस और बीजेपी को अपने पार्षदों पर भरोसा नहीं होने के कारण यानि कही छिटक नहीं जाये इस लिए दोनों पार्टियों ने अपने अपने पार्षदों को एक स्थान पर जमा किया हे ।जिससे मतदान वाले दिन सभी पार्षदों को सीधे मतदान स्थल पर ले जाया सके । बावजूद बीजेपी में टूट फूट होने की पूरी संभावना जताई जा रहीं है ।

कांग्रेस को इस चुनाव में अगर जीत दर्ज करनी है तो उसे 21 वोटों की जरूरत है। वर्तमान में 146 सदस्याें में से कांग्रेस के खुद के 45 पार्षद है, जबकि 4 निर्दलीयों का सपोर्ट है। इस तरह कांग्रेस अभी अपने पास 53 वोट होने का दावा कर रही है। मेयर की जीत के लिए 74 वोट की जरूरत है। ऐसे में कांग्रेस 21 और पार्षदों को अपने खेमे में जोड़-तोड़ करके शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी ताकि मेयर कांग्रेस का बन सके ।