डिस्काॅम का कनिष्ठ अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार

engineer-Discom's- junior- engineer- arrested- for- taking -bribe-udaipur-rajasthan-india

उदयपुर 8 मई, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राहुल द्विवेदी, हाल कनिष्ठ अभियंता, कार्यालय सहायक अभियंता एवीवीएनएल को परिवादी से 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ए.सी.बी. सूत्रों के अनुसार राहुल द्विवेदी ने सहपरिवादी के मकान के बाहर लगे विधुत पोल को दूसरी जगह लगाने के लिए सरकारी शुल्क के अलावा पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफतार किया गया । ब्यूरों मामले की जांच कर रहा है ।