जयपुर, 6 नवंबर। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम व चेयरपर्सन राजस्थान स्टेट गैस श्रीमती वीनू गुप्ता ने कहा कि राज्य में सीएनजी पीएनजी सेवाओं के विस्तार की जरूरत है।
उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के साथ ही सीएनजी पीएनजी अपेक्षाकृत सस्ता ईंधन है। उन्होंने कहा कि सीएनजी वितरण की ऑनलाईन उपलब्धता की संभावानाओं को तलाशने के निर्देश दिए है ।
श्रीमती वीनू गुप्ता ने सोमवार को उद्योग भवन में राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस लि. की 38 वीं संचालक मण्डल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए है ।
संचालक मण्डल की बैठक में वित्त सचिव राजस्व डॉ. कृष्णाकांत पाठक, गैल गैस प्रतिनिधि हृदेश कुमार, एमडी आरएसपीसीएल , ताराचंद मीणा और एमडी आरएसजीएल रणवीर सिंह सहित सदस्यों ने हिस्सा लिया।
आरएसजीएल के प्रबंध निदेशक ने बताया कि राजस्थान गैस द्वारा कोटा, जयपुर के कूकस, नीमराणा के साथ ही ग्वालियर व श्योपुर में कार्य किया जा रहा है।