राजस्थान में डाक्टरों की हडताल समाप्त

Doctors -strike- ends -in -Rajasthan

जयपुर, 4 अप्रैल । राइट टूू हेल्थ एक्ट के विरोध में राजस्थान में चल रहीं  निजी अस्पताल के  चिकित्सकों की हडताल आज समाप्त हो गई ।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिकित्सकों की हडताल समाप्त होने पर कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि राइट टू हेल्थ पर सरकार व डॉक्टर्स के बीच अंततः सहमति बनी एवं राजस्थान राइट टू हेल्थ लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना है।मुझे आशा है कि आगे भी डॉक्टर.पेशेंट रिलेशनशिप पूर्ववत यथावत रहेगी।

हडताली चिकित्सकों और राज्य सरकार के बीव बनी सहमति का समझौता बाहर आ गया  है।