जयपुर, 4 अप्रैल । राइट टू हेल्थ बिल का विरोध कर रहे चिकित्सकों की हडताल आज समाप्त होने की उम्मीद हेै ।
राज्य सरकार ने आज हडताली चिकित्सकों के नेताओं को अगले दौर की बातचीत के लिए बुलावा भेजा है ।हडताली चिकित्सक के नेताओं ने बातचीत की जानी चाहिए या नहीं यह निर्णय बेैठक में करने के बाद तय करेंगे ।
हडताली चिकित्सकों के सूत्रों ने कहा राज्य सरकार ने डा कपूर को बातचीत का बुलावा भेजा है । हडताली चिकित्सक के नेता आज तडके तीन बजे भी सरकार से बातचीत की थी ।
गौर तलब है कि राज्य के निजी अस्पतालों के चिकित्सक राइट टू हेल्थ बिल को वापस लेने की मांग को लेकर हडताल पर है ।