नयी दिल्ली , 6 अपैल ।किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में आज सैकेडोें किसानों ने जंतर मंतर, पर सरसों सत्याग्रह किया और सरसों उत्पादक किसानों से आग्रह है कि अपनी सरसों , तोरिया की उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दामों पर विक्रय नहीं करें ।
अध्यक्ष रामपाल जाट ने बताया कि गत वर्ष सरसों के 7444 रुपये प्रति क्विंटल के दाम उत्पादकों को प्राप्त हुए थे, इस वर्ष उसमें 3000 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट है । उन्होने कहा कि राजनीतिक दल सत्ता पर काबिज होने के बाद कृषि उत्पादकों से मुंह फेर लेते है । बाद में राजनेता, अधिकारी एवं धनपतियों का अपवित्र गठजोड़ बन जाता है फिर उन्हीं के अनुसार नीतियां तैयार होती है , जो किसान विरोधी होती है।
जाट ने उपवास स्थल से आहवान किया कि अब समय आ गया है कि किसान अपने उत्पादों के मूल्य स्वयं निर्धारण करें इसका आरंभ तिलहन एवं दलहन की उपजों के उत्पादों से किया जा सकता है, जिनमें देश आत्मनिर्भर नहीं है । फिर यही स्थिति प्रत्येक उत्पाद में लाई जाने की ओर निरंतर प्रयासों की आवश्यकता है ।