उदयपुर, 22 अगस्त । राजस्थान के अर्थ ग्रुप के डा अरविंदर सिंह का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में शामिल किया गया है ।
डा अरविन्दर सिंह प्रथम ऐसे पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डॉक्टर है, जिनको मेडिकल साइंस के अलावा मैनेजमेंट, क़ानून विशेषज्ञ , कोस्मेटोलॉजी, कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी, डिजिटल मार्केटिंग ।77 ऐकडेमिक व 46 नॉन.एकेडेमिक डिग्रीधारी डा सिंह ने 2009 में आईआईएम टॉप करने वाले भारत के प्रथम डॉक्टर होने का गौरव प्राप्त किया था। आईआईएम करते हुए ही उनको 2008 में उस वर्ष का सबसे बड़ा 90 लाख का पैकेज स्कॉटलैंड से मिला था पर डा सिंह ने उस पैकेज को ठुकरा कर भारत में कार्य करने का फैसला किया।
डॉ सिंह अभी कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी व पैथोलॉजी के क्षेत्र में अर्थ ग्रुप के डायरेक्टर व सीईओ हैं।