अंतर्राष्ट्रीय काव्य साधिका मंच की अध्यक्षा डॉ रानी तंवर सम्मानित

Poetry-Dr- Rani -Tanwar- President -of -International -Poetry -Sadhika- Manch- honored-jaipur-rajasthan-india

जयपुर ,14 दिसम्बर । अंतरराष्ट्रीय काव्य साधिका मंच की अध्यक्षा डा रानी तंवर को अखिल भारतीय काव्य प्रतियोगिता में प्रथम आने पर सम्मानित किया गया।

नारी कभी न हारी लेखिका साहित्य संस्थान एवं सपनाज़ ड्रीम्स चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नारी कभी ना हारी लेखिका संस्थान की अध्यक्षा वीना चौहान व नीलम सपना शर्मा ,दर्शना उत्सुक ने डॉक्टर रानी तंवर को सम्मान पत्र,नकद पुरस्कार राशि,माला, शाल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।