जयपुर, 29 जून ।जाने माने सिंगर डॉ रवि शंकर माथुर को इंडियन वायस के सातवें सेशन में आउटस्टेडिंग परफोरमेंस के लिए सम्मानित किया गया है ।
डॉ माथुर को गायन क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ट्राफी देकर नवाजा गया है । डॉ रवि शंकर माथुर गायन क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम है ।