डॉ. सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री  के बयान पर किया पलटवार

bjp-Satish- Poonia -retaliated- on- the- statement- of- the -Chief- Minister-jaipur

Jaipur जयपुर, 2 सितम्बर । प्रदेश की महिलाओं की सुरक्षा के मामले पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार कर कहा कि, राजस्थान के राजनैतिक इतिहास में सबसे बड़ी चुनौती मिली है और जो सबसे बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण और इस समय सोचने वाली और विवश करने वाली बात है वो राजस्थान की कानून व्यवस्था है।

डॉ.  पूनियां ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदेश जो हर लिहाज से लोगों को आकर्षित करता है, लेकिन अब राजस्थान को गृहण लगा है, नजर लगी है कानून व्यवस्था को, 8 लाख मुकदमे अपने आपमें इसकी बानगी कहते हैं।

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने उसको पुख्ता करते हुए जिस तरीके से महिला अपराधों का आंकड़ा बताया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। वर्षभर में 6337 रेप के मामले, जिसका अनुपात प्रतिदिन 17 रेप के मामले, लेकिन इससे ज्यादा दुभाग्यपूर्ण है कि राजस्थान के गृहमंत्री और मुख्यमंत्री का वह  बयान जिसमें उन्होंने कहा है कि 56 प्रतिशत मामले झूठे हैं।