ED ने सोनिया गांधी से आज पूछताछ की , कल फिर बुलाया

ED- questioned -Sonia -Gandhi- today -called- again -tomorrow-congress-rahul-delhi

नई दिल्ली , 26 जुलाई ।नेशनल हेराल्ड मामले में ED ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज पूछताछ करने के बाद कल फिर तीसरे राउंड की पूछताछ के लिए बुलाया है ।इधर ED की इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन आज भी जारी रहा ।

राहुल गांधी समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने धरना दिया । दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी समेत 50 सांसदों को हिरासत में लिया।राहुल गांधी विजय चौक के पास धरने पर बैठ गए, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

सोनिया गांधी से ED अब तक दो दौर की पूछताछ में छह घंटे पूछताछ कर चुका है और यह सिलसिला अभी जारी है । ED ने आज सोनिया गांधी से सुबह पूछताछ की और करीब ढाई घंटे लगातार पूछताछ की । पूछताछ में क्या प्रश्न किए और क्या जवाब दिए जानकारी नहीं है ।

पुलिस ने विरोध प्रदर्शन में शामिल यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा उनके बाल खींचे जाने के फोटो सोशल मीडिया पर चल रहे है । पुलिस ने राष्ट्रपति भवन जाने से कांग्रेसियों को रोका और राहुल गांधी सहित 50 सांसदों को हिरासत में लिया गया है।