शिक्षा और स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता: मुख्यमंत्री

Education -and -health- priority- of- the- government- Chief- Minister-rajasthan-india

सवाईमाधोपुर, 24 नवंबर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की आज पूरे देश में चर्चा है। मंहगाई और बेरोजगारी के इस दौर में आमजन को अधिकतम राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार कृत-संकल्पित होकर कार्य कर रही है।

उन्होने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य राज्य सरकार की प्राथमिकता हैं। हर क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा आमजन के लिए योजनाएं प्रभावी रूप से संचालित की जा रही हैं।

गहलोत गुरूवार को सवाईमाधोपुर में 61 करोड़ रूपए के विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने गंगापुर सिटी में लगभग 39 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले जिला अस्पताल का भूमि पूजन किया। साथ ही, उन्होंने 20 करोड़ रूपए की लागत के स्टेट हाईवे का शिलान्यास और महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति का अनावरण भी किया।