चन्द्र ग्रहण का राशियों पर प्रभाव

Eclipse-effect- of- lunar- eclipse- on -zodiac- signs-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 8 नवम्बर । अधिकांश लोग ग्रहण का उनकी चंद्रराशि पर क्या प्रभाव रहेगा , यदि कुंडली में ग्रह, दशा, गोचर ठीक या खराब है तो ग्रहण फल उसी के अनुसार होगा।

मेष- मेष राशि जिसके स्वामी मंगल देवता हैं,उनके लिए चंद्रग्रहण अशुभ होगा,भय पैदा होगा।

वृष – यह चंद्र ग्रहण अच्छा नहीं कहा जा सकता है। अचानक से बड़े संकटों और धन हानि का सामना करना पड़ सकता है।

मिथुन- शुभ फल प्रदान करने वाला रहेगा। करिअर-कारोबार आदि में विशेष लाभ होगा।

कर्क- शुभ फल प्रदान करने वाला और सुख-समृद्धि को बढ़ाने वाला साबित होगा।

सिंह- मान-सम्मान पर संकट आ सकता है,ऐसे कार्य को करने से बचना चाहिए जिसके चलते उन्हें भविष्य में अपमानित होना पड़े।

कन्या- कुछ एक बड़े कष्ट सहने पड़ सकते हैं।

तुला- पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

वृश्चिक- यह चंद्र ग्रहण सुख और सौभाग्य प्रदान करने वाला होगा। अटके काम पूरे होंगे।

धनु- चिंताओं को बढ़ाने वाला होगा और उन्हें भविष्य में अनचाही समस्याओं से जूझना पड़ सकता है।

मकर- पीड़ा का कारक बनेगा। ऐसे में घर से निकलने से बचना चाहिए।

कुंभ- श्रीलाभ और सौभाग्य को बढ़ाने वाला साबित होगा। धन लाभ होगा।

मीन- अचानक नुकसान होगा।

#यह ज्योतिष की गणना है इससे माइंड प्लस न्यूज का कोई सरोकार नहीं है ।