जयपुर, 8 नवम्बर । इस साल के अन्तिम चन्द्रग्रहण आज है और आज ही इसका असर देखने को मिल गया है ,जब जयपुर में शाम को हल्की बारिश हुई ।बारिश होने से मौसम सर्द हो गया है ।
चन्द्रग्रहण की वजह से मन्दिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है जबकि सडके आमदिनों के मुकाबले सूनी नजर आ रहीं है । कालोनियों में रोजमर्रा दिखने वाली भागमभाग नजर नही आ रही है । चन्द्रग्रहण का समय समाप्त होने के बाद चहल पहल लौटेगी ।