अवैध खनन पर प्रभावी सख्त कार्यवाही :वीनू गुप्ता

effective -against- illegal- mining-acs-veenu-gupta-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 17 मई। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम व इण्डस्ट्रीज श्रीमती वीनू गुप्ता ने अधिकारियों को अवैध खनन पर प्रभावी सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है ।

एसीएस माइंस का कार्यभार संभालने के बादश्रीमती गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक में कहा वैध खनन को बढ़ावा, अवैध खनन पर प्रभावी सख्त कार्यवाही करने और राजस्व बढ़ोतरी हमारा ध्येय होगा। साथ ही उन्होने बजट घोषणाओं की समयवद्ध क्रियान्विति पर जोर दिया ।

बैठ​क में निदेशक माइंस संदेश नायक उपसचिव नीतू बारुपाल, ओएसडी महावीर प्रसाद मीणा, अतिरिक्त निदेशक बीएस सोढ़ा सहित अधिकारियों ने हिस्सा लिया।