बूंदी, 2 सितम्बर । बूंदी जिले में नैंनवा इलाके में कीरो का झोपड़ा गांव में अज्ञात अपराधियों ने रात 80 साल की महिला के पैर से चांदी का कड़ा चुराने के लिए टखने से नीचे का पैर काट दिया ।अपराधी पुलिस की पकड से दूर है ।
अज्ञात बदमाशों ने कीरो का झोपड़ा गांव के पत्रकार तुलसीराम सैनी की मां अच्छबी बाई के एक पांव को टखने से नीचे से काट का चांदी का कडा लूट कर भाग गए । यह घटना उस समय हुई जब वृद्वा घर में अकेली थी । बुजुर्ग महिला को उपचार के लिए कोटा रैफर किया गया है ।
किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नैनवां में वृद्धा के पैर काटे जाने की घटना में प्रभावी कार्यवाही करने की मांग की उन्होने कहा कि नैनवा में किसान महापंचायत के जिला अध्यक्ष एवं पत्रकार तुलसीराम सैनी की मां श्रीमती अच्छबी बाई का एक पैर काटकर टखने से अलग करने की दर्दनाक घटना समाज में डर उत्पन्न करने वाली घटना हैं।
जाट ने मुख्यमंत्री से बुजुर्ग महिला के पैर को जोड़े जाने एंव निशुल्क उपचार करवाने एवं अपराधियों को तुरंत गिरफतार करने सहित आर्थिक सहायता देकर सम्बल दिए जाने की मांग की है ।